उत्तराखंड फुटबाल फेमस हीरो विरेन्द्र सिंह रावत पर बनेगी गढ़वाली फ़िल्म- निर्माता देबू रावत

शेयर करें

उत्तराखंड मे फेमस खेल के विकास के जीवन समर्पित विरेन्द्र सिंह रावत के जीवन पर उत्तराखंड के फेमस गढ़वाली फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक देबू रावत ( देवेंद्र सिंह रावत ) जिनकी हाल मे फेमस फ़िल्म माँ धारी देवी गढ़वाली फ़िल्म सुपर डुपर हिट हुई और इससे पूर्व भी बहुत फिल्मे बनाई गयी है जिससे उत्तराखंड की संस्कृति को जीवित रखा हुआ है।
फ़िल्म निर्माता देबू रावत ने फुटबाल के फेमस पूर्व नेशनल खिलाडी, कोच और रेफरी के जीवनी पर फ़िल्म बनायेंगे कियुकी उन्होंने ज़ब फुटबालर विरेन्द्र रावत की स्टोरी सुनी जिसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया जिसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जमीन बेचीं, जेल गया, शोषण सहा, कई बार घायल हुआ फिर भी हार नहीं मानी और आज कई वर्षो की तपस्या के बाद मुकाम पाया।
फ़िल्म निर्माता देबू रावत ने कहा की अगर कोई अच्छा स्पांसर और सरकार का सहयोग मिला तो शीघ्र फ़िल्म की शूटिंग सुरु कर दी जाएगी
फुटबालर रावत ने फ़िल्म निर्माता का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा आप हमारे जीवन पर फ़िल्म बना रहे जिससे समाज को पता चलेगा की इंसान मे जूनून और जज्बा हो तो एक दिन मुकाम पाता है इसलिए हार के बाद ही जीत है। उम्मीद है फ़िल्म वर्ष 2024 के अंतिम माह मे बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X