June 7, 2023


बंद टिक्की के बाद अब हरदा ने बनाया बंद मक्खन- देखें वीडियो

शेयर करें




हल्द्वानी-उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लगातार क्षेत्र में घूम कर लोगों से उनका हालचाल जानने के साथ वोटिंग का मिजाज भी समझ रहे हैं। आज देर शाम हरीश रावत ने हल्द्वानी बाजार में घूमकर व्यापारियों और बाजार में आए लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना तो वहीं इस दौरान हरीश रावत एक चाय की दुकान पर रुके जहां उन्होंने बन मक्खन बनाया और वहां मौजूद लोगों को बन मक्खन खिलाते हुए नजर आए, अपने इस तरह के मिजाज के लिये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूरे उत्तराखंड के साथ ही देश मे काफी मशहूर है, कभी वह जलेबी बनाते हुए नजर आते हैं तो कभी चाय तो कभी टिक्की अपने इस तरह के अंदाज से ही वो अक्सर सोशल मीडिया से लेकर राजनीति में सुर्खियां बटोरते हैं।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X