June 7, 2023


विश्व जल दिवस पर 72 परिवार के 200 लोग तरस रहे जल संकट से

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी



जहां पूरा विश्व आज विश्व जल दिवस मना रहा है तो वही आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की एक एक बूंद के लिए ग्रामीण दर-दर भटकते हुए दिखाई दे रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की समस्या आम है लेकिन आज विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्राम धनाऊ तल्ला के ग्रामीणों ने अपर जिला अधिकारी के साथ मुलाकात कर समस्या का निस्तारण करने की मांग की।वही प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि उनके गांव में लगभग 72 परिवार के 200 से अधिक लोगों को आज भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, जिसके चलते गांव की महिलाएं आज अपर जिला अधिकारी से मुलाकात करने पहुंची हैं और अपनी समस्या का निस्तारण कराने की उन्होंने मांग भी उठाई ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि अगर उनकी समस्या का निस्तारण जल्द नहीं किया जाता तो वह आने वाले समय में जिला प्रशासन का घेराव करेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वह इस पूरे मामले में अपर जिला अधिकारी क्या नाम है इला गिरी ने बताया कि संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था शुरू करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X