June 7, 2023


Big breaking- उत्तराखंड में 5:00 बजे तक हुआ 59.37 प्रतिशत मतदान- देखिए आपके जिले में कितना प्रतिशत हुआ मतदान

शेयर करें



उत्तराखंडः शाम 5 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान
उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 67.58 प्रतिशत रहा। जबकि अल्मोड़ा जनपद में 50.65 प्रतिशत मतदान ही हुआ। मतदान में छह बजे तक भी जारी है। मतदान केंदों में अभी भी कई जगह मतदाताओं की लाइनें लगी बताई जा रही हैं। दोपहर बाद वोटिंग प्रतिशत तेजी से बढ़ा। ताजा रुझान को देखते हुए इसबार वोट प्रतिशत में कमी का अंदेशा है। हालांकि अभी वोटिंग का अंतिम रुझान आना बाकी है।

13 जिलों में 5 बजे तक मतदान
अल्मोड़ा – 50.65
बागेश्वर – 57.83
चमोली – 59.28
चंपावत – 56.97
देहरादून – 59.81
हरिद्वार – 67.58
नैनीताल – 63.12
पौड़ी गढ़वाल – 51.93
पिथौरागढ़ – 57.49
रुद्रप्रयाग – 66.36
टिहरी गढ़वाल – 52.66
ऊधमसिंह नगर – 65.13
उत्तरकाशी – 65.55

3 बजे तक 49.27 फ़ीसदी मतदान

उत्तरकाशी – 56.23
अल्मोड़ा – 43.17
हरिद्वार – 54.40
रुद्रप्रयाग – 50.27
बागेश्वर – 46.64
पौड़ी – 43.94
पिथौरागढ़ – 45.50
नैनीताल – 52.36
देहरादून – 45.56
टिहरी गढ़वाल – 44.74
चंपावत – 47.63
चमोली – 48.11
उधमसिंह नगर – 53.30
उत्तरकाशी – 56.23
अल्मोड़ा – 43. 17

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X