प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाई पीएम बनने की हैट्रिक देखें पीएम मोदी के मंत्रीमंडल की पूरी लिस्ट

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। वे जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। उनके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह से लेकर जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने भी एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा जेडीएस के कुमारस्वामी, हम के जीतनराम मांझी ने भी शपथ ली। यहां देखें मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की पूरी लिस्ट…

electronics

केंद्रीय कैबिनेट…..

केंद्रीय कैबिनेट…..

नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, प्रधानमंत्री
राजनाथ सिंह, मंत्री
अमित अनिल चन्द्र शाह, मंत्री
नितिन रमेश गडकरी, मंत्री
निर्मला सीतारमन, मंत्री
डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर, मंत्री
जगत प्रकाश नड्डा, मंत्री
शिवराज सिंह चौहान, मंत्री
मनोहर लाल (खट्टर), मंत्री
एचडी कुमार स्वामी, मंत्री
पीयूष वेदप्रकाश गोयल, मंत्री
धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री
जीतनराम मांझी,मंत्री
राजीव रंजन सिंह ललन सिंह, मंत्री
सर्वानंद सोनोवाल,मंत्री
डॉ.वीरेंद्र कुमार खटीक,मंत्री- टीकमगढ़, मध्यप्रदेश
17.के.राममोहन नायडू- TDP,मंत्री,श्रीकाकुलम

प्रह्लाद जोशी, मंत्री, -धारवाड़
जुएल उरांव,मंत्री-ओडिशा सुंदरगढ़
गिरिराज सिंह, मंत्री,बेगूसराय
अश्वनी वैष्णव,राजस्थान
ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, मंत्री
भूपेंद्र यादव, मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री
अन्नपूर्णा देवी, मंत्री
किरन रिजिजू, मंत्री
हरदीप सिंह पुरी, मंत्री
डॉ. मनसुख मांडविया, मंत्री
गंगापुरम किशन रेड्डी, मंत्री
चिराग पासवान, मंत्री
सीआर पाटिल, मंत्री
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

इंद्रजीत सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
अर्जुन राम मेघवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
प्रताप राव गनपत राव जाधव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

36-जयंत चौधरी (स्वतंत्र प्रभार)

राज्य मंत्री

जितिन प्रसाद, यूपी से लोस सांसद
श्रीपद यसो नाइक
पंकज चौधरी
कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा से लोकसभा सांसद
रामदास अठावले, महाराष्ट्र से रास सांसद
रामनाथ ठाकुर, बिहार से रास सांसद
नित्यानंद राय, बिहार से लोकसभा सांसद
अनुप्रिया पटेल, यूपी से सांसद
वी सोमन्ना, कर्नाटक से सांसद
चद्रशेखर पेमासानी, कर्नाटक से टीडीपी सांसद
प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी से सांसद
शोभा करंदलाजे, कर्नाटक से सांसद
कीर्तिवर्धन सिंह, यूपी के गोंडा से सांसद
बनवारी लाल वर्मा, यूपी से रास सांसद
51 शांतनु ठाकुर, पश्चिम बंगाल से सांसद

सुरेश गोपी, केरल से भाजपा के पहले सांसद
एल मुरुगन, तमिलनाडु
अजय टम्टा, उत्तराखंड से सांसद
बंदी संजय कुमार, तेलंगाना से सांसद
कमलेश पासवान, यूपी से सांसद
भागीरथ चौधरी, राजस्थान से सांसद
सतीष चंद्र दुबे, बिहार से राज्यसभा सांसद
संजय सेठ, झारखंड से लोस सांसद
रवनीत सिंह बिट्टू, पंजाब से पूर्व सांसद
दुर्गा दास उइके, एमपी से सांसद
रक्षा खडसे, महाराष्ट्र से सांसद
सुकांता मजूमदार, बलूरघाट, पश्चिम बंगाल से सांसद
सावित्री ठाकुर, मध्य प्रदेश से सांसद
तोखन साहू, छत्तीसगढ़
राज भूषण चौधरी, बिहार से सांसद
बी. श्रीनिवास वर्मा
हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली से सांसद
नीमूबेन जयंतीभाई बामभानिया
मुरलीधर मोहोल, महाराष्ट्र से सांसद
जॉर्ज कुरियन, केरल से राज्यसभा सांसद
पवित्र मार्ग्रेटा, असम से रास सांसद