July 27, 2024

उदयपुर के रा.उ.मा.विद्यालय महाराज की खेड़ी में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, सैकड़ों विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

0
शेयर करें

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी. एच बाफना और सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं, आर.के चतुर ट्रस्टी कोठारी संस्थान ने सभी सभी अतिथियो का स्वागत किया

electronics

चन्दन सिंह बिष्ट

वल्लभनगर /उदयपुर

अगस्तया इंटरनेशनल फाऊंडेशन ने राजस्थान के उदयपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय महाराज की खेड़ी में डॉ डी.एस कोठारी शोध शिक्षा संस्थान उदयपुर ने एकदिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भौतिकी व जीव विज्ञान से संबंधित मॉडलों को प्रस्तुत किया गया जिसमें पार्श्व शिफ्ट, एक वस्तु 11छवि, ,स्थितिज ऊर्जा का गतिज ऊर्जा में रूपांतरण, युग्मित पेंडुलम, अनुनाद आदि मॉडल प्रस्तुत किए गए और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आज एकदिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हेमंत मेनारिया विज्ञान अध्यापक अस्वनी आमेटा ,सूरज गुज्जर ,बाफ़ना बी एच फ़ाउंडर मेवाड पॉलिटेक्स लिमिटेड आर के चतुर ट्रस्टी कोठारी संस्थान प्रफ़ेसर महीप भटनागर राजीव बापना अनुष्का अकादमी करण सामोता स्थापना ट्रस्टी कोठारी संस्थान दीपक तलेसरा प्रिन्सिपल घनोली स्कूल एससींके वेद कोठारी संस्थान सरपंच कैलाश डांगी अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से एरिया हेड हिमांशु शर्मा ,कमल सिंह बिष्ट आई.एम.टी,विकास स्वामी व शुभम बरग ,मुकेश कुमार आदि मौजूद थे ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X