June 5, 2023


दुखद खबर- उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद’ परिवार में पसरा मातम

शेयर करें

आसिफ हसन की रिपोर्ट



सियाचिन में भानियावाला निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए।हवलदार जगेंद्र सिंह (35) पुत्र सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान भानियावाला में थानों रोड़ पर कांडरवाला में रहते हैं।उनके परिजनों को जगेंद्र के शहीद होने की सूचना सोमवार देर रात प्राप्त हुई। जिसके बाद से उनके घर मे कोहराम मच गया।कांडरवाला के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता नरेंद्र नेगी ने कहा कि सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से जगेंद्र शहीद हुए हैं।वो 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार थे। सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोग उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे हैं।चार साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनका पार्थिव शरीर बुधवार तक पहुंचने की उम्मीद है।शहीद के परिवार में उनकी पत्नी किरण चौहान, माता विमला देवी दो भाई अजबेन्द्र चौहान और मनमोहन चौहान हैं।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X