Road Safety World Series के मैच समय आया निकट,आज ही बुक करें अपना टिकट, दून में लगेगा क्रिकेट दिग्गजों का मेला

देहरादून। राजधानी देहरादून में लीजेंडरी क्रिकेट सितारों का मेला लगने वाला है। पहाड़ के दर्शक अपने चहेते क्रिकेटरों को अपनी आंखों के सामने यानी लाइव मैच खेलते हुए देख सकेंगे। दरअसल, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत 10 सितंबर से होने जा रही है। इस सीरीज के 6 मैच देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
Road Safety World Series 2022 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के डायरेक्टर ने बताया कि 21 सितंबर को पहला मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड के बीच खेला जाएगा वही 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि 25 सितंबर तक मैच देहरादून की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसमें इंडिया लीजेंड के दो मैच रखे गए हैं वहीं दर्शकों के लिए इंडिया लीजेंड मुकाबले के लिए प्रति व्यक्ति ₹500 का टिकट रखा गया है वही अन्य देशों के मैचों के लिए टिकट ₹300 का रखा गया है मैच का प्रसारण शाम को 7:30 बजे से किया जाएगा।