June 7, 2023


UP Election: सुल्तानपुर में सीएम योगी के समर्थन में खड़े बुलडोजर, वीडियो वायरल

शेयर करें

सुल्तानपुर जिले की सुल्तानपुर विधानसभा में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. यहां रैली में उनके लिए कुछ बुलडोज़र भी लगाए गए थे, जिनका वीडियो वायरल हो गया.  वीडियो में सीएम योगी हेलिकॉप्टर में सवार होकर कहते हुए दिख रहे हैं कि…वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में… दरअसल सीएम शुक्रवार को सुल्तानपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करके वापस लौट रहे थे. तब सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर से हाईवे बनाने का काम भी होगा और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही भी जारी रहेगी! मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा का विकास कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल बनाना था. अब अयोध्या चित्रकूट संवर रहा, काशी भव्य बन रही है. मां विंध्यवासिनी का धाम भी नए तेज के साथ मां के गुणगान को गाने के लिए उतावला हो रहा है.

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X