June 7, 2023


निशंक बलूनी पहुंचे देहरादून पर्यवेक्षकों के साथ अजय भट्ट पहुंचेंगे थोड़ी देर में

शेयर करें



उत्तराखंड राज्य की बड़ी खबर बीजेपी के विधायकों  के साथ  साथ  सांसद भी  देहरादून पहुंचने लगे  सांसद  रमेश  पोखरियाल निशंक , सांसद  अनिल बलूनी  देहरादून पहुंच  गए  हैं

वही  3 बजे  रक्षा  मंत्री राजनाथ  सिंह  मीनाक्षी लेखी , रक्षा राज्य मंत्री अजय  भट्ट  और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और अनिल बलूनी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से ही इन तमाम  नेताओं के साथ  बीजेपी कार्यालय पहुंचेगे  वही सूत्र बताते हैं साडे 4:00 बजे आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह को फोन आएगा और उसमें बता दिया जाएगा कि आखिरकार कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री


इससे पहले जब पुष्कर सिंह धामी भी मुख्यमंत्री बनाए गए थे तू भी कुछ ऐसा ही हुआ था साफ है प्रदेश में कुछ ऐसे ही बैठ के होती है विधानमंडल दल की जिसमें विधायक भले बुलाए जाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री तो दिल्ली से ही तय होता है

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X