June 7, 2023


गंगोत्री विधानसभा में विजयपाल सजवाण को मिल रहा अपार जनसमर्थन मिथक सीट पर कांग्रेस मजबूत

शेयर करें



दिग्वीर सिंह बिष्ट उत्तरकाशी
गंगोत्री-गंगोत्री विधानसभा में लगातार कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है वहीं आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह रावत के नेतृत्व में ग्राम सीरी ओर उड़ में महिला मंगल दल अध्यक्षा और ओर ग्रामीणों द्वारा ने की सदस्यता ली गई और घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करी वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव रावत ने बताया कि कांग्रेश सरकार बनाने पर गैस सिलेंडर की क़ीमत पाँच सौ ओर पेंशन राशि को 1800 रुपए की जाएगी
और छ लाख गरीब परिवारों को सरकार द्वारा चालीस हज़ार रुपए वार्षिक ओर रिक्त पड़े २८००० सरकारी पदों पर विज्ञप्ति जारी करी जाएगी



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X