Prajwal Revanna: 3000 वीडियो, 1 पेनड्राइव, चिट्ठी और काला सच… देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के स्कैंडल की पूरी कहानी

शेयर करें

कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर उनके आपत्तिजनक वीडियो फैलने के बाद से ये ‘सेक्स स्कैंडल’ ख़बरों में है. पहले सांसद के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ, विशेष जांच बैठी. फिर उनके पिता का भी नाम आया. प्रज्वल की पार्टी जनता दल-सेकुलर NDA का हिस्सा है. भाजपा के साथ गठबंधन में है. इसलिए सवाल उन पर भी उठाए जा रहे हैं कि भाजपा के नेता किस तरह के लोगों के लिए वोट मांगते हैं. हालांकि, चुनाव के इस वक़्त में भाजपा की जो भद पिट रही है, उससे बचा जा सकता था. अगर अपने ही एक नेता की बात सुन ली होती, तो.

कौन नेता? क्या बात?

देवराजे गौड़ा. 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें होलेनरसिपुरा से टिकट दिया था. उन्होंने 8 दिसंबर, 2023 को ही प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को एक पत्र लिखा था. साफ़-साफ़ लिखा था कि एचडी देवगौड़ा परिवार के कई नेताओं के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप हैं, जिसमें JD(S) उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना भी हैं.

 


उन्होंने यहां तक दावा किया था कि उनके पास एक पेन ड्राइव है, जिसमें कुल 2,976 आपत्तिजनक वीडियो हैं और फुटेज में दिखाई दे रही कुछ पीड़िताएं सरकारी अफ़सर थीं. कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना इन वीडियोज़ का इस्तेमाल महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए करता था

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X