मतगणना से पहले सीएम का वीडियो वायरल- देखें वीडियो

अमित गिरि गोस्वामी देहरादून (उत्तराखंड)
एंकर- पांच राज्यों में से एक उत्तराखंड के अंदर भी अब चुनाव के परिणाम सामने आने में बस एक रात का वक्त बचा हुआ है मगर जिस प्रकार रियासत का इतिहास रहा है तो ऐसे में अपना अपना राजनीतिक भविष्य जानने की जिज्ञासा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में कम नजर आ रही है या फिर यूं कह लीजिए कि कुल मिलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पचास पार के आंकड़े के साथ सरकार बनाने को लेकर संतुष्ट नजर आ रहे हैं और यह संतुष्टि उनके चेहरे पर साफ तौर पर दिख रही है दरअसल राजधानी देहरादून स्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजभवन बसंतोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे जहां उनके द्वारा कई स्थानों पर जाकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आनंद उठाया गया इसी दौरान सेना के धुन पर उनके द्वारा गायकी प्रस्तुति भी देते हुए देखा गया यानी मुख्यमंत्री कल होने वाले काउंटिंग से ठीक पहले बेहद फुर्सत और संतुष्ट दिखाई पड़ रहे हैं !